हरदोई:- टड़ियावां- ब्लॉक की 1 ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के नदारद रहने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है सफाई कर्मी के नहीं आने से गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं टडियावा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में सफाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है लोगों का कहना है की तैनात सफाई कर्मी के नदारद रहने से बेखुद नालियों की सफाई करने को मजबूर हो रहे हैं उनका आरोप है की लापरवाही सफाई कर्मी की कार्यशैली के बारे में कई ब्लॉक के जिम्मेदार एडीओ और वीडियो से लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह तो एक बानगी मात्र है। इसके अलावा सैचामऊ ,भराव गौरा डांडा, खसोरा, बरासराय टडियावा अमेठिया समेत कई गांव के सफाई कर्मचारी को अक्सर नदारद रहने से परेशानी उठा रहे हैं लोगों का आरोप है कि सफाई व्यवस्था पर जिम्मेदारों की लापरवाही से लोग खुद ही साफ सफाई कर रहे हैं हालांकि इस बारे में एडीओ पंचायत ने अनभिज्ञता जताते हुए लिखित शिकायत पर कार्यवाही करने की बात कही है