हरदोई: दबंगों ने प्रवासी मजदूर के खोखे की दुकान को जबरिया बंद कराया

हरदोई/(अरवल): योगी राज में भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं. गरीब पहले भी परेशान था और आज भी परेशान .आशुतोष अग्निहोत्री पुत्र भानु प्रकाश अपनी मेहनत मजदूरी कर दिल्ली, पंजाब आदि शहरों में नौकरी करता था. जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था. कोविड-19 महामारी ने लॉकडाउन लगने की वजह से वह अपने घर आया और अरवल थाना क्षेत्र के गांव टिलिया घटवा सा के संपर्क मार्ग ललुआ मऊ पर अपने निजी खेत के पास लकड़ी के खोखे में अपनी परचून की दुकान रख ली .जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करने लगा. दबंगों को किसी कारण उनको अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपनी दबंगई के बल पर खोखे को बंद करने की धमकी दी .जब प्रार्थी के द्वारा मना किया गया, दबंगों ने उसकी एक न सुनी और मिल्लू दीक्षित अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर खोखे को जबरिया बंद करा दिया .जिसकी शिकायत आशुतोष के द्वारा कई उच्च अधिकारियों के अलावा माननीय मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी गई है. प्रार्थना पत्र में आशुतोष ने दबंगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए खोखे की दुकान को पुनः चालू करवाने की मांग की है.