हरदोई : भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन मतदाता जागरूकता से संबंधित सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केन्द्र भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ हैः- अशोक कुमार रावत

योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों हेतु 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज सण्डीला विकास खण्ड के ग्राम मल्हेरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक सण्डीला श्रीमती अलका अर्कवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है। देश का सम्मान विश्व पटल पर बढ़ा है। माननीय विधायक सण्डीला अलका अर्कवंशी ने कहा कि सरकार के विकास परक कार्यों का असर जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्टालों पर लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। बैंक के स्टॉल पर ईकेवाईसी का कार्य कराया गया। कृषि विभाग के माध्यम से लोगों को जैविक एवं गौ आधारित खेती को लेकर जागरूक किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को नैनो यूरिया के बारे में जानकारी दी गयी। पूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के नए कनेक्शनों के लिए पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए मतदाता जागरूकता से संबंधित सेल्फी प्वाइंट लोगों के मध्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा आमजन के साथ अपने विचार साझा किए गए। ग्राम मल्हेरा में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सण्डीला तान्या सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।