इसी कड़ी में जनपद लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राजकीय कृषि निवेश वितरण केंद्रों से प्वाइंट ऑफ सेल मशीन मशीन के माध्यम से किसानों को वितरित कृषि निवेश पर अनुदान “सब्सिडी एट सोर्स” का शुभारम्भ मा कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी अध्यक्षता में किया गया में किया गया एवं कैसे किसानों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा इसका डेमो भी दिया गया।
प्रदेश के किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडार से वितरित होने वाले बीजों एवं जिप्सम के मूल्य की पूरी धनराशि देकर कृषि निवेश खरीदना पड़ता था। अभी तक कृषि निवेशों पर मिलने वाले अनुदान को डीबीटी के मध्यम से प्रेषित किया जाता था। कृषि निवेश क्रय करने में किसानों को सम्पूर्ण धनराशि की व्यवस्था करनी पड़ती थी, एवं अनुदान प्राप्त करने में भी समस्या आती थी। मा मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषकों को अनुदान धनराशि शीघ्रता से प्राप्त हो इसके लिए निरंतर निर्देशित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में मा कृषि मंत्री जी के संरक्षण में यह निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अनुदान की धनराशि राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज एवं जिप्सम क्रय करते समय जी एट सोर्स प्रदान कर दिया गया है।
इसकी किसानों को डीबीटी का इंतजार नही करना पड़ेगा। फसल खरीदने के साथ ही उन्हें सब्सिडी मिल जायेगी या ये कहे कि सब्सिडी काटे के उन्हें मूल्य देना होगा।
किसान से आग्रह करते हुए कृषि मंत्री जी ने कहा की आप लोग बैंक खाते से आधार जरूर लिंक कराएं, अन्यथा आप किसी भी योजना का लाभ नहीं पाएंगेl उक्त का लाइव प्रसारण जनपद हरदोई के सभी 19विकास खंड स्तरीय राजकीय बीज भंडारों में किया गया।