हरदोई :जिलाधिकारी ने झण्डी दिखाकर गौकास्ट मशीन को किया रवाना

हरदोई : उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि गौ धनमंत्री कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती के साथ-साथ गौकास्ट का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौकास्ट मशीन की कीमत लगभग 85000.00 रुपये है। यह मशीन 100 किग्रा0 गोवर से लगभग 80 किया० लकड़ी/गौपाल बनाती है। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी गौशालाओं में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गौकास्ट तैयार करने की योजना बनाई है। जिलाधिकारी ने इसकी शुरूआत आज झण्डी दिखाकर गौकास्ट मशीन को रवाना की। यह गौकास्ट मशीन विकास खण्ड मल्लावां टड़ियावां, शाहाबाद एवं बेंहदर में स्थापित की जायेगी तथा शेष विकास खण्डों में भी शीघ्र ही स्थापित करायी जायेगी, जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जायेगा। गौकास्ट मशीन द्वारा प्रतिदिन 03 टन गोवर से 240 किग्रा0 गौपाल तैयार किया जायेगा, जिसका विपणन की व्यवस्था कृषक उत्पादक संघ द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य प्रथम चरण सफल होने पर जनपद की सभी गौशालाओं में गौकास्ट मशीनों की स्थापित किये जाने की कराने की योजना है। इससे जहाँ एक और गौ आश्रय स्थल की गाय के गोबर का सदपयोग हो सकेगा वहीं दूसरी ओर गौआश्रय स्थल की लागत में कमी आयेगी। स्वयं सहायता समूह के साथ-साथ यह योजना गौआश्रय के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। उक्त अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी, कृषक उत्पादक संघ के निदेशक, धर्मेन्द्र सिंह एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।