विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पोर्टल पर ससमय डाटा फीड किया जाए। पीएम आवास योजना में कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। किश्तों का भुगतान ससमय किया जाए। भुगतान की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाए। पंचायतीराज विभाग को व्यक्तिगत शौचालयों के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग को निर्देश दिया कि कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण जल्द कराया जाए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में तेजी लायी जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।