हरदोई:अगस्त माह की शिक्षक संकुल बैठक हुई सम्पन्न।

हरदोई : न्याय पंचायत सदरपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संविलियन विद्यालय रोशनपुर में आयोजित हुई । बैठक का शुभारंभ एस आर जी शशांक मिश्र व ए आर पी कुलदीप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से की। एस आर जी द्वारा सभी शिक्षकों के साथ अकादमी रणनीति 2023-24 एवं उजाला, मोटिवेशनल वीडियो तथा क्विज पर चर्चा की गई । ए आर पी ने बैठक में मौजूद सभी शिक्षको को निपुण भारत मिशन पर विशेष बातचीत व प्रत्येक विद्यालय के निपुण बच्चों के नाम पर समीक्षा , कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर पर समीक्षा, कक्षा 1 से3 आधार शिला संदर्शिका के अनुरूप शिक्षण, कक्षा 4 व 5 में बेसिक एवं एडवांस स्तर में बच्चों को बांटकर शिक्षण,शारदा व समर्थ एप पर बच्चों की उपस्थिति, निपुण एप से बच्चों का आकलन व फीडिंग, निपुण बच्चों के नाम सूचना पट्ट पर दर्शाना, गणित किट का प्रयोग,दीक्षा एप का प्रयोग,टाइम आफ मोशन का प्रयोग, जर्जर भवन व इंडिया हैंडमार्क पम्प के पास सबरसेबिल के तार की वायरिंग,डी बी टी पर छात्र वेरिफिकेशन , हमारे शिक्षक ,मीना मंच, बाल संसद गठन, कक्षा कक्षों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने पर चर्चा, माह मई के निपुण बच्चों की संख्या, 31अगस्त तक क्वीज में प्रतिभाग करना ,समस्त शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय को माह दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु निपुण फाउन्डेशनल टूल किट यू ट्यूब के माध्यम से साझा की जा रही है। 5 पॉइंट टूल किट का उपयोग सुनिश्चित किया जाए टूल किट 5 वीडियो में है। उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विधिवत चर्चा अध्यापकों के साथ साझा की और मुख्य बिन्दुओं को विस्तृत में समझाया व समूह में चर्चा की गई। बैठक में‌ नोडल शिक्षक संकुल नीरज गुप्ता,शिक्षक संकुल अनूप दीक्षित,शिक्षक संकुल मधुबाला सिंह, शिक्षक संकुल यशपाल सिंह , सुरेश कुमार व प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र मौजूद रहे।