हरदोई:सभागार निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें:- जिलाधिकारी

हरदोई :जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्टेªट परिसर में नवीन निर्माणाधीन सभागार का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड तथा ठेकेदार को निर्देश दिये कि सभागार की लाइट, सीटिंग व्यवस्था, सांऊड, वाई-फाई, टीवी स्कीन आदि कार्य व्यवस्थित ढ़ग से कराये साथ ही सड़क, मेन गेट एवं अन्य कार्यो में प्रगति लाते हुए समय पर पूर्ण करायें और कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।