हरदोई : लाभार्थियों को सब्सिडी आधार प्रमाणित खाते में प्रेषित की जायेगी कमल नयन सिंह लाभार्थी अपनी गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर अपनी ई-केवाईसी० अवश्यक करायेंः-डी0एस0ओ0

जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 गैस सिलेण्डर रिफिल वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 के मध्य रिफिल बुक कराये जाने पर सब्सिडी उनके खाते पर वापित कर पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया  कि प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में गैस रिफिल बुक प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करते है तो 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते ऑयल कम्पनी द्वारा प्रेषित की जायेगी। उक्त लाभार्थियों के अतिरिक्त शेष लाभार्थियों, जिनका आधार प्रमाणन नहीं हुआ है, का आधार प्रमाणन ऑयल कम्पनियों/गैस एजेन्सियों के माध्यम से अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। लाभार्थी अपने स्तर से अपनी गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर अपनी ई-केवाईसी० अवश्यक करायें, जिनकी ई-के0वाई0सी0 पहले से है, ऐसे लाभार्थियों को गैस एजेन्सी द्वारा जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी साथ गैस एजेन्सी पर जिनकी ई-के0वाई0सी0 पहले से है की सूची चस्पा कर दी जायेगी। जनपद के समस्त गैस लाभार्थी अपने कनेक्शन के 05 साल पूरे होने पर सुरक्षा गैस पाईप व गैस चूल्हा सुरक्षा जॉच अपनी गैस एजेन्सी से अवश्य करवाले, ताकि किसी प्रकार की असुविधा व जनहानि से बचा जा सके। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिये व अधिक जानकारी के लिये अपनी गैस एजेन्सी अथवा नजदीकी गैस एजेन्सी, जिला समन्वयक उज्ज्वला योजना/आई०ओ०सी० विक्रय अधिकारी मो0 9519999358, बी०पी०सी० विकय अधिकारी मो० 9130009877 व एच०पी०सी० विक्रय अधिकारी मो० 9816857451 से सम्पर्क करें।