पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ 5 बूथ से अधिक वाले मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं को देखा तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील शाहाबाद में एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी टीमों के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरदोई : उपजिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भाष्कर ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण।
