हरदोई : वीरागना लक्ष्मी बाई मिनी स्टेडियम मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोथावा कस्बा स्थिति वीरगना रानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र हरदोई के द्वारा नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान बच्चों ने दो सौ मीटर दूर प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।इसमें जरौआ की उमा को प्रथम स्थान, रैपालपुर की सोनी को द्वतीय स्थान व मनिकापुर की अनुष्का को तृतीय स्थान मिला।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मिशन एजुकेशन ज़िला प्रभारी शिवम गुप्ता व श्यामपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश मिश्रा रहे।मुख्य अतिथि ने बच्चों की दौ सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक विकास होता है।इस अवसर पर शैलेश अवस्थी, संजय मिश्रा, राजकुमार, शुक्ला, सुभाष कुमार ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।