ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है नेहरू युवा केंद्र…….ब्लॉक प्रमुख सांडी ,अनिल राजपूत ।
*हरदोई*। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सांडी के शिवम इंटर कॉलेज में आयोजित की गई । वहीं बिलग्राम ब्लॉक के ग्राम चौधरियापुर में ज्ञान गंगा इंटर कालेज में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जहां सांडी ब्लॉक प्रमुख मा. अनिल राजपुत जी ने वालीवाल की सर्विस देकर शुभारभ किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी हरदोई के प्रबंधक अक्षत राठौर उपस्थित रहे ।
हरपालपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन विपुल कोचिंग फिजिकल अकैडमी हरपालपुर में किया गया… जहां मुख्य अतिथि श्री राकेश मिश्रा (मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) तथा श्री धर्मपाल सिंह (महामंत्री विकासखंड हरपालपुर )तथा श्री राजेश तिवारी (महामंत्री bjp विकासखंड हरपालपुर )जी द्वारा के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया । विपुल कोचिंग कोचिंग फिजिकल अकादमी के प्रबंधक विपुल सिंह ,परमिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में रेफरी के रूप में अजय सिंह, अनुज शर्मा तथा मुकेश सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह ने सेवाएं दी ।
सभी ब्लॉकों में वॉलीबॉल , खो -खो, रस्साकशी और कबड्डी का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र , हरदोई के तत्वावधान में सभी ब्लॉकों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने का उद्देश्य मतदाता जागरुकता के साथ साथ फिटनेस का संदेश देना भी है । सभी आयोजनों में मतदाता जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
सांडी में रस्सा कशी प्रतियोगिता में शिवा की टीम विजेता व रामखगेश की टीम उपविजेता रही वहीं कबड्डी में ज्ञानेंद्र की टीम विजेता व शाकिब की टीम उपविजेता रही। वही खो खो में जग्रती की टीम विजेता व कविता की टीम उपविजेता रही विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सांडी ब्लाक प्रमुख अनिल राजपूत ने नेहरू युवा केंद्र का प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार हैं युवाओं के विकसित होने से ही राष्ट्र विकसित होगा भारत सरकार लगातार युवाओं को विकसित करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है उसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से जो यह खेलकूद प्रतियोगिता केस माध्यम से युवाओं को खेल से जोड़ा जा रहा है वाकई में तारीफ की बात है। नेहरू युवा केंद्र जिस तरह से ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं के अनुरूप प्लेटफॉर्म देता है यह भी हर्ष का विषय है साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर
विद्यालय की प्रधानाचार्य रामाधीन वर्मा, शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत, विनय कुमार, एडवोकेट अमित शर्मा सहित आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।