हरदोई: एस.एम.एस. गन्ना पर्ची प्राप्त करने के लिये मोबाइल फोन चालू रखें गन्ना किसान जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने अवगत कराया

जनपद में डी.सी.एम. श्रीराम शुगर यूनिट की स्थापित चीनी मिलें कृमशः हरियावां, लोनी व रूपापुर आदि ने अपना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ कर दिया है। जो इस जनपद की सहकारी गन्ना विकास समितियों में हरदोई- गेट, ग्रोवर्स, रूपापुर, बघौली व मल्लावां परिक्षेत्र के गन्ना कृषकों द्वारा समितियों से जारी पर्चियों पर निश्चित समयावधि के अन्तर्गत गन्ने की आपूर्ति भी प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसके साथ ही साथ जनपद के सभी कृषक भाइयों को सावधान रहने हेतु अपील की है कि किसान भाइयों को निम्न विन्दुओं पर ध्यानाकर्षण हेतु अवगत कराया जा रहा है। कि कृमशः जनपद के गन्ना किसानों से अपील है कि अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर का इनबॉक्स खाली रखें तथा अपने मोबाइल को चालू रखें। किसान अपने पंजीकृत नम्बर पर डी. एन.डी. सर्विस को एक्टीवेट न करायें, जिससे एस. एम.एस. गन्ना पर्ची मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त हो सके। कृषक बंधु अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की जॉच कर लें यदि मोबाइल नंबर गलत है, तो उसे गन्ना समिति के माध्यम से अथवा ई गन्ना एप् के द्वारा स्वयं अपडेट कर लें । पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना पर्चियां केवल एस.एम.एस. पर्ची के रूप में गन्ना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित की जा रही है। इस संबन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती निधि गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु उनके मोबाइल पर प्रेषित की जाने वाली लगभग 10 प्रतिशत एस. एम. एस. गन्ना पर्चियों की डिलीवरी प्रतिदिन फेल हो रही है, क्योंकि किसानों के ई.आर.पी. पर पंजीकृत मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं या उनके मोबाइल का इनबॉक्स भरा होने, मोबाइल स्विच ऑफ होने एवं डी.एन.डी. एक्टिवेट होने की स्थिति में एस0एम0एस पर्ची का संदेश 24 घंटे के पश्चात् स्वतः निरस्त हो जाता है। इस कारण किसानों को अपनी पर्ची की जानकारी नहीं हो पाती है। इस तकनीकी समस्या के निवारण के लिये अनिवार्य है कि सभी किसान भाई एस.एम.एस. पर्ची प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल को नेटवर्क क्षेत्र में रखें, अपने मोबाइल का एस.एम.एस. इनबॉक्स खाली रखें तथा मोबाइल को चार्ज करके सदैव चालू दशा में रखें, तथा डी. एन. ए. सर्विस को एक्टिवेट न करें ताकि सर्वर द्वारा प्रेषित एस.एम.एस. गन्ना पर्ची उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त जाये। पर्ची निर्गमन में यह व्यवस्था पूर्णतयाः परदर्शी है। उन्होंने जनपद की सभी चीनी मिलो एवं गन्ना विकास विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए एक अभियान चलाकर सभी गन्ना किसानों के सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना सुनिश्चित करें ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति कोई असुविधा न हो। जनपद में डी.सी.एम. श्रीराम शुगर यूनिट की स्थापित चीनी मिलें कृमशः हरियावां, लोनी व रूपापुर आदि ने अपना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ कर दिया है। जो इस जनपद की सहकारी गन्ना विकास समितियों में हरदोई- गेट, ग्रोवर्स, रूपापुर, बघौली व मल्लावां परिक्षेत्र के गन्ना कृषकों द्वारा समितियों से जारी पर्चियों पर निश्चित समयावधि के अन्तर्गत गन्ने की आपूर्ति भी प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसके साथ ही साथ जनपद के सभी कृषक भाइयों को सावधान रहने हेतु अपील की है कि किसान भाइयों को निम्न विन्दुओं पर ध्यानाकर्षण हेतु अवगत कराया जा रहा है। कि कृमशः जनपद के गन्ना किसानों से अपील है कि अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर का इनबॉक्स खाली रखें तथा अपने मोबाइल को चालू रखें। किसान अपने पंजीकृत नम्बर पर डी. एन.डी. सर्विस को एक्टीवेट न करायें, जिससे एस. एम.एस. गन्ना पर्ची मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त हो सके। कृषक बंधु अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर की जॉच कर लें यदि मोबाइल नंबर गलत है, तो उसे गन्ना समिति के माध्यम से अथवा ई गन्ना एप् के द्वारा स्वयं अपडेट कर लें । पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना पर्चियां केवल एस.एम.एस. पर्ची के रूप में गन्ना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्रेषित की जा रही है। इस संबन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती निधि गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु उनके मोबाइल पर प्रेषित की जाने वाली लगभग 10 प्रतिशत एस. एम. एस. गन्ना पर्चियों की डिलीवरी प्रतिदिन फेल हो रही है, क्योंकि किसानों के ई.आर.पी. पर पंजीकृत मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं या उनके मोबाइल का इनबॉक्स भरा होने, मोबाइल स्विच ऑफ होने एवं डी.एन.डी. एक्टिवेट होने की स्थिति में एस0एम0एस पर्ची का संदेश 24 घंटे के पश्चात् स्वतः निरस्त हो जाता है। इस कारण किसानों को अपनी पर्ची की जानकारी नहीं हो पाती है। इस तकनीकी समस्या के निवारण के लिये अनिवार्य है कि सभी किसान भाई एस.एम.एस. पर्ची प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल को नेटवर्क क्षेत्र में रखें, अपने मोबाइल का एस.एम.एस. इनबॉक्स खाली रखें तथा मोबाइल को चार्ज करके सदैव चालू दशा में रखें, तथा डी. एन. ए. सर्विस को एक्टिवेट न करें ताकि सर्वर द्वारा प्रेषित एस.एम.एस. गन्ना पर्ची उनके मोबाइल पर उन्हें रियल टाइम में प्राप्त जाये। पर्ची निर्गमन में यह व्यवस्था पूर्णतयाः परदर्शी है। उन्होंने जनपद की सभी चीनी मिलो एवं गन्ना विकास विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए एक अभियान चलाकर सभी गन्ना किसानों के सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना सुनिश्चित करें ताकि कृषकों को गन्ना आपूर्ति कोई असुविधा न हो।————————–