हरदोई: स्मार्ट फोन योजना विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए लायी गयी हैः-डी0एम0

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत आज सीएसएन प्रांगण में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी व प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में 429 बच्चों में से प्रतीकात्मक रूप से 26 बच्चों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मार्टफोन वितारित किये गए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट फोन योजना विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए लायी गयी है और फरवरी माह में उपलब्ध स्मार्टफोन का वितरण संबंधित महाविद्यालयों में करा दिया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट फोन का सकारात्मक उपयोग करें। अभ्युदय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि योजना में प्रतियोगी बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए स्मार्टफोन काफी उपयोगी होगा। जिलाधिकारी ने कॉलेज में एक हॉल बनवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की जिलाधिकारी ने कॉलेज उन्नयन हेतु सराहना की। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग अच्छे परिणाम देता है, इससे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायता मिलेगी तथा इसका दुरुपयोग न करें। प्रधानाचार्य कौशलेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय में रनिंग ट्रैक तैयार कराया गया है। विद्यालय के बच्चों में काफी रचनात्मकता है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय में बनकर तैयार हो चुके दो स्मार्ट क्लास कक्षों का फीता काट कर लोकापर्ण किया। हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पत्रकार बन्धु व कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित रहे।