हरदोई :सम्प्रेक्षण गृह में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएः-मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में संप्रेक्षण गृह में किशोरों के सर्वांगीण विकास के सम्बंध में बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किशोरों में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। उनके लिए संगीत शिक्षा की व्यवस्था की जाए। नियमित योगा कराया जाए। उन्होंने कहा कि किशोरों को रोजगारपरक शिक्षा दी जाए ताकि वह निकलने के बाद आत्मनिर्भर बन सकें। सम्प्रेक्षण गृह में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।