उपनिदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि खरीफ 2023 में प्रदेश में सूखा एवं अवर्षण के कारण बहुत से किसानों द्वारा खरीफ फसलों की बुआई नहीं की जा पायी है, जिसके दृष्टिगत मा0 मंत्री, कृषि, उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार 31 जुलाई से 05 अगस्त 2023 तक विशेष अभियान चलाकर अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय परिसर में अधिकृत पंजीकृत संकर बीज वितरण कम्पनियों द्वारा स्टाल प्रदर्शनी लगाकर अनुदान पर संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार के बीज की बिक्री/वितरण किया जा रहा है। देय अनुदान की धनराशि निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे कृषकों के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जायेगी। कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार कार्यालय परिसर में सम्बन्धित स्टाल से संकर बीजों यथा संकर मक्का, संकर बाजरा तथा संकर ज्वार अनुदान पर बीज क्रय कर सकते हैं।