सण्डीला: उप जिलाधिकारी तान्या सिंह ने विधान सभा 161 सण्डीला के मतदान केंद्र भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज , नगर पालिका परिषद संडीला के बूथ का निरीक्षण किया और सभी बीएलओ को यह निर्देश दिया की 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति को मतदाता बनाया जाये कोई पात्र छूटने न पाये। अगर कहीं लापरवाही की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में आज तहसीलदार सण्डीला राजीव यादव ने ग्राम सभा मीतौ का निरीक्षण किया और बीएलओ एवं सुपरवाइजर जानकारी प्राप्त की।और शिकायत मिलने पर वोटर लिस्ट में त्रुटि वाले नामों को सही किये जाने के निर्देश दिये।
हरदोई : एसडीएम व तहसीलदार ने बूथ का निरीक्षण किया, दिये निर्देश
