हरदोई/ सवायजपुर :जनपद हरदोई की तहसील सवायजपुर में किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक0 दल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सवायजपुर को सौंपा. ज्ञापन में जनपद की रूपापुर, हरियावा वा लोनी चीनी मिलों पर बकाया गन्ना किसानों का भुगतान में समय पर किया जाए. धान खरीद केंद्रों पर कर्मचारियों के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और नमी दिखाकर किसानों का धान घर वापस किया जा रहा है. इसको रोकने की भी बात रखी गई. विकासखंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत महुआ कोली में शौचालय व आवास वितरण में मानक की अनदेखी की गई है, जिसकी जांच करने की मांग की गई. इसी तरह ग्राम पंचायत सेमर झाला में खड़ंजा नाली नहीं बनवाई गई जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा प्रधान के द्वारा उसका भुगतान कर लिया गया है .जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए. ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष राजपाल कुशवाहा, जिला महासचिव दिलीप आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.