हरदोई : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। असंतोषजनक फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने विद्युत, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, चकबंदी, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग  में असंतोषजनक फीडबैक की बड़ी संख्या को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं से संबंधित सूचनाओं की ससमय पोर्टल पर फीडिंग की जाए। बेसिक शिक्षा विभाग को विभिन्न योजनाओं में खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए प्रगति लाने को कहा। दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। विद्युत आपूर्ति व जन सुनवाई को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने विद्युत विभाग की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में शासन को सूचित करने के निर्देश दिए। मत्स्य उत्पादन की खराब श्रेणी को लेकर उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।