हरदोई : विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जायें। आईजीआरएस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए अगली बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मंडी सचिव को अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि समाज कल्याण विभाग के सभी अधिकारी प्रतिदिन कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित योजनाओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बिना आवेदन अनुपस्थित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की 3 महीने तक लगातार या 3 फ्लैगशिप स्कीमों में खराब प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को खराब प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।