हरदोई: रेलवे स्टेशन का बदला नक्शा, नए रूप में नजर आएगा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्थानीय स्टेशन को शामिल किया गया है। इससे तहत स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाना है। योजना के शुभारंभ के दौरान स्थानीय स्टेशन का माॅडल रेलवे की ओर से जारी किया गया था, जिस पर जन प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद रेलवे में नक्शे में परिर्वतन कर नया मॉडल के तहत निर्माण कार्य कराया जाएगा।

स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिसका मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा, चरणबद्धता व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय स्टेशन एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन है I यहां पार 5 प्लेटफार्म हैं। इसका पुर्ननिर्माण कराया जाएगा।

यह होगा कार्य
स्थानीय स्टेशन के ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार, दिव्यांग शौचालय, एसी वेटिंग हॉल, शौचालय, पार्किंग क्षेत्र, रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शेल्टर बनाया जाएगा।