प्रभागीय निदेशक वन ने अवगत कराया है कि सामाजिक वानिकी एवं वन्यजीव प्रभाग की गौण वन उपज घास पतवार एवं मछली आदि लाटों की सार्वजनिक नीलामी 17 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे प्रभागीय कार्यालय प्रागंण की जायेगी। उन्होने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर नीलामी बोली में भाग लेना सुनिश्चित करें।
हरदोई : घास पतवार एवं मछली आदि लाटों की सार्वजनिक नीलामी 17 अगस्त को:-डीएफओ
