निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सम्पे्रक्षण गृह के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक मीनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सम्पे्रक्षण गृह के साथ भोजनालय में विशेष सफाई व्यवस्था रखें और बच्चों को शरीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बालीबाल, बैट मिन्टन, कैरम आदि खेल करायें तथा कौशल विकास मिशन के तहत सिंलाई, कढ़ाई, मैकैनिक आदि का प्रशिक्षण दिलायें। निरीक्षण के समय सचिव विधिक प्राधिकरण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव तथा जिला सूचना अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहें।