महाविद्यालय इकसई माधौगंज में दिनांक 28.02.2024 को उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के द्वारा स्मार्ट फोन वितरण किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संगीता के द्वारा बच्चो को बताया गया की फोन का इस्तेमाल सही ढंग से करें और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने के काम में फोन को लाए अगर कोई दिक्कत आती है तो आप सरकारी नंबरों पर इस फोन से कॉल करके बताए अपनी समस्या तत्काल हेल्फ लाइन नंबरों पर अवगत करा सकते है इस बीच श्री आर एस महाविद्यालय इकसई मधौगंज के टीचर शिवम तिवारी,प्रदीप कुमार,शोभित कुमार टीचर गण मौजूद रहे बच्चे फोन पाकर बहुत खुश हुए सरकार को बच्चो ने और टीचरों ने बहुत बहुत बधाईयां दी बच्चो को कोचिंग के बग़ैर अब पढ़ना होगा और बच्चो ने संकल्प लिया की पढ़ाई पर फोन के माध्यम पूरा फोकस करेंगे इस मौके पर सैकड़ो बच्चो के साथ उनके अभिवावक मौजूद रहे हर बच्चे को फोन ऑनलाइन स्कैन कर के दिया गया हर मोबाइल के डिब्बे पर बच्चे का नाम पिता का नाम साथ में कोर्स का नाम लिखा था बच्चे को फोन मिलने से आनलाइन पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे बच्चो के नाम मोईन अंसारी,हिमांशु सक्सेना, विशम्भर राठौर,विजेंद्र कुशवाहा आदि बच्चे मौजूद रहे