हरदोई: रूपापुर के जनरल स्टोर संचालक के द्वारा बाहरी लोगों से की जाती है सरेआम गुंडागर्दी

हरदोई: थाना पाली क्षेत्र के कस्बा रूपापुर में कटरा बिल्हौर हाईवे पर अवैध रूप से चल रहे जनरल स्टोर संचालक के द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है. सत्यपाल पुत्र रामाधीन निवासी गौरा उदयपुर के द्वारा जनरल स्टोर पर एक घड़ी का सेल मांगा गया, जिसकी कीमत बाजार में मात्र 5 रूपये है. जनरल स्टोर संचालक के द्वारा उस सेल का रूपये10 मूल्य लिए जाने पर कहासुनी हुई . जिस पर जनरल स्टोर संचालक द्वारा सत्यपाल को गाली गलौज किया गया. प्रधान सर्वेश सिंह कुशवाहा के द्वारा बीच-बचाव किया गया. उसके बाद पीड़ित सत्यपाल अपने घर को जाने लगा उसके बाद दबंग जनरल स्टोर संचालक के द्वारा कुछ अज्ञात लोगों के पास फोन करके 8-10 लड़कों को बुला लिया और पेट्रोल पंप के आगे उसको घेर लिया गया . उसके ऊपर 2-3 डंडे जू,ता चप्पल, हाथापाई की गई . अमानवीय तरीके से भद्दी भद्दी गालियां दी गई. पीड़ित सत्यपाल ने बताया जब मैंने अधिक मूल्य का विरोध किया तो जनरल स्टोर संचालक के द्वारा कहा गया कि कोरोना के चलते माल नहीं मिलता है. लेना हो ले लो. सेल का 10 रूपये वसूलना जनरल स्टोर संचालक के द्वारा सरेआम गुंडागर्दी है और फिर चौकी के चंद कदमों की दूरी पर रोड पर सरेआम किसी को पीटना साफ गवाही देता है कि आखिर जनरल स्टोर संचालक गुंडा किस्म का व्यक्ति है. स्टोर संचालक के द्वारा पीड़ित को यह भी धमकी दी गई मेरे पिता पुलिस स्टाफ में होमगार्ड हैं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. पीड़ित सत्यपाल के द्वारा स्थानीय चौकी पर चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसमें उसने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.