हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान अप्रैल 2024 के संबंध में सभी ब्लाक कार्यालयों पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.उन्होने अवगत कराया है कि 26 मार्च को ब्लाक भरावन, सुरसा, कछौना, कोथावां, साण्डी, पिहानी, माधौगंज, मल्लावां तथा टड़ियावां में और 27 मार्च 2024 को ब्लाक अहिरोरी, भरखनी, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, सण्डीला, शाहाबाद, टोडरपुर, बावन एवं बेहन्दर ब्लाक कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारियों को अभिमुखीकरण प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये है कि संबंधित अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अप्रैल 2024 की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अभिमुखीकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं यूनीसेफ के तकनीकी सहयोग के लिए समय पर उपस्थित हो तथा कार्यक्रम की उपस्थित पंजिका की छायाप्रति सहित सामूहिक फोटोग्राम अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध करायें।