ब्लाक सांडी के ग्राम छीतरामऊ के सर्वेश सिंह सोमबंसी के घर पर गैस सिलेंडर से अचानक लगी आग सारी ग्रहस्ती का सामान हुआ जल कर राख आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया वही तत्कालीन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू संचालक मिशन आत्मसंतुष्टि पीड़ित परिवार ने मौके पर पहुंच कर मदद मदद की रात में परिवार के रहने के लिए टीन सेड डलवाने की व्यवस्था की इस पीड़ित परिवार के मुखिया की भी हालत बहुत खराब है रविन्द्र पाल सिंह पिछले वर्षो से फालिज की बीमारी के शिकार है रोटी तक के लाले होने के चलते इलाज भी नहीं सुचारू रूप से नही हो पा रहा वहीआजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव के राजपूत समाज के तमाम लोगो के पास पक्का आवास नही हे बेचारे छप्पर में रहने को मजबूर है जब की तमाम महासभाये इन सब का ठेका उठाने का दिखावा करती आ रही है लेकिन वह केवल दिखावा जानकारी मिलने पर लेखपाल प्रधान भी घटना स्थल पर पहुंचे लेखपाल ने कानूनी लिखापड़ी करते हुए कहा सरकार से जितनी ज्यादा से ज्यादा सम्भव मदद हो सकती है कराने का आश्वासन दिया समाजसेवी ने कहा की आवास की व्यवस्था कराए जल्द से जल्द ग्राम प्रधान ने भी इस बात को सहमति देते हुए कहा की जो सम्भव मदद होगी ज्यादा से ज्यादा कराए