हरदोई : एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन।


मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम मल्लावां के यशस्वी विधायक श्री आशीष सिंह आशू जी की माता श्रीमती विमला देवी जी , एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रवीण कुमार (खंड विकास अधिकारी माधौगंज) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगंज गिरजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एआरपी कुलदीप सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा माता सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ , साल , स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा की बदलती तस्वीर की थीम पर ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी के सहयोग से स्कूलों में हुए भौतिक कायाकल्प और शैक्षिक परिवेश में हुए सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरपी कुलदीप सिंह ने मिशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर आधारित विकास खंड माधौगंज के 159 स्कूलों का ब्योरा रखा तथा शैक्षिक गुणवत्ता हेतु चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हुए बदलावों पर विस्तार से चर्चा की। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा कक्ष रूपांतरण, प्रिंट रिच मटेरियल , प्री प्राइमरी में चहक किट , बाल वाटिका गणित एवं विज्ञान किट , लाइब्रेरी निपुण लक्ष्य एप , रीड एलांग एप, दीक्षा एप , ब्लूटूथ स्पीकर , स्मार्ट क्लास , आईसीटी रूम , बिजली पंखा , विद्युतीकरण , शौचालय दिव्यांग शौचालय , मॉडल शौचालय , चहारदीवारी आदि के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई तथा मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में आवश्यक कार्य हेतु कार्य योजना पर चर्चा कर भावी रणनीति तय की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगंज के द्वारा विकासखंड के सभी विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के सभी उन्नीस पैरामीटर के संतृप्तीकरण पर जोर दिया गया तथा खण्ड विकास अधिकारी महोदय के साथ सभी आवश्यक संसाधन जुटाने हेतु रूपरेखा तय की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी क्षेत्रों में विकासखंड को अग्रणी ब्लॉक का दर्जा दिलाने हेतु अपनी योजना साझा की गयी । खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत जो भी आवश्यक कार्य होने हैं उन्हें जल्द से जल्द कराने हेतु आश्वासन दिया गया । मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा विकासखंड के निपुण हुए नौ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों प्रशस्ति पत्र एवं बच्चों को माला पहनाकर साथ ही टिफिन बॉक्स और चॉकलेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष वर्मा , एआरपी नीरज कुमार , एसआरजी शशांक मिश्रा द्वारा भी विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु अपना संबोधन दिया गया। एआरपी कुलदीप सिंह के द्वारा एसएमसी अध्यक्ष और ग्राम प्रधानों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों और ग्राम वासियों को जागरूक करने की अपील की गई तथा विद्यालयों में SMC और पी टी एम बैठकों में अधिक से अधिक उपस्थिति पर जोर दिया गया। सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी आमंत्रित सदस्यों और प्रधानाध्यापक को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी सदस्यों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 350 प्रतिभागियों को लंच पैकेट वितरित किए गए। कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री संतोष वर्मा एवं अध्यक्ष श्री अनूप दीक्षित , एस आर जी शशांक मिश्र , एआरपी नीरज कुमार , जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री प्रियतम सिंह , एआरपी कुलदीप सिंह, यशपाल सिंह , सुभाषचंद्र , के आर पी नीरज गुप्ता, कुलदीप कुमार , भूपेंद्र सिंह , प्रशांत कुमार , मुकेश कुमार , दिलीप कुमार , पंकज कुमार सौरभ सिंह , राजीव कुमार , ब्लाक कोऑर्डिनेटर निखिल सिंह, विनीत कुमार, राजीव गुप्ता, संजय सिंह, शौर्य मिश्रा आदि उपस्थित रहे।