हरदोई: बुधवार को नाम वापसी व चुनाव निशान मिलने के दिन उमड़ा जनसैलाब

हरदोई: त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन तीन और 4 अप्रैल को संपन्न हुए थे . नामांकन के दिन ब्लॉक परिसर के बाहर चारों तरफ लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक जनसैलाब तथा गाड़ियों का काफिला दिखाई दिया .उसी तरह 7 अप्रैल को नाम वापसी और चुनाव निशान मिलने की तारीख होने की वजह से ब्लॉक परिसर के चारों तरफ गाड़ियों का हुजूम और जनसैलाब का इकट्ठा हुआ. ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों के साथ काम में व्यवधान डालने की बात सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारियों ने लाउडस्पीकर से अलाउंस किया . ब्लाक परिसर के अंदर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनावश्यक भीड़ को गेट के बाहर किया जाए .परिसर के अंदर मुस्तैद पुलिस बल ने ब्लॉक परिसर के अंदर मौजूद सभी लोगों को गेट के बाहर खदेड़ा. उसके बाद परिसर के अंदर केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को परिसर के अंदर प्रवेश दिया गया.