हरदोई : सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का अनुपालन करने की शपथ दिलाई गयी

शासन द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाय जाने के क्रम में आज कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के प्रांगण में समापन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नगर पालिका अध्यक्ष, हरदोई सुखसागर मिश्र मधुर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सड़क दुर्घटना एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित उपस्थित सभी बस/ट्रक/ऑटो-रिक्शा/ई-रिक्शा/टैम्पो /टैक्सी के यूनियन के पदाधिकारियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजीव कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दयाशंकर, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सुशील कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हाकिम सिंह, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शरद कृष्ण, द्वारा भी उपस्थित सभी लोगो को मुख्य रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत दिशा से ओवरटेक न करने एवं वाहनों पर ओवरलोडिंग न करने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अन्त में उपस्थित यूनियन के सभी पदाधिकारियों/चालकों/परिचालको को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो का अनिवार्यता अनुपालन करने की शपथ दिलाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।