आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज विभिन्न कार्यालयों एवं जनपद की ग्राम पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण लिया गया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हमे अपने अंतर्मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल बनाना है। विभिन्न विकास खण्डों में देशभक्ति से प्रेरित सेल्फी प्वाइंट की स्थापना कार्यक्रम स्थल पर की गयी। सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की भागीदारी रही। विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षक व स्कूली बच्चों ने अपनी भागीदारी की। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यक्रमों को लेकर आम जनमानस में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। जनपद के समाजसेवी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना और भी प्रबल होगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला 15 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी कर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर को यादगार बनाएं।