हरदोई : विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।

शासन के निर्देशानुसार माह के पहले बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होना निश्चित है उसी क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर में विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने की। सचिव ने अवगत कराया कि निपुण लक्ष्य भारत मिशन पर चर्चा, अन्यत्र अध्धयनरत चल रहे छात्रों के नाम खारिज करना,लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों के अभिभावकों से ग्राम भ्रमण करके उनको लाने का प्रयास करना, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन में शत् प्रतिशत बढ़ोत्तरी करना, डी बी टी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपभोग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। सचिव अपने सभी नामांकित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से कहा जो गृह कार्य प्रतिदिन दिया जाता है वह कार्य बच्चों से घर पर ही करवाये। कुछ ही बच्चें गृहकार्य पूर्ण करके विद्यालय आते हैं। सचिव ने अवगत कराया कि कक्षा छह में नवीन नामांकित बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत ही निम्न है जिसके लिए आकलन किया जा रहा है वह बच्चों का स्तर बांटकर शिक्षा व्यवस्था सही की जा रही है। सभी सदस्यों ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों की सूची पढ़कर सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने सुनाई।।इस अवसर पर विद्यालय के रसोईया प्रेमवती ,राम सुखी व गीता मौजूद रहे। बैठक की समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष महोदय ने की। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार गुप्ता व सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।