हरदोई :अच्छा कार्य करे वाले पुरुष एवं महिला, बंदियों को प्रभारी अधीक्षक ने सम्मानित किया

विगत 15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार, हरदोई में प्रातरू 10रू16 बजे प्रभारी अधीक्षक संजय कुमार सिंह कारापाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय कारागार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात सर्किल में कारागार में निरूद्ध एकत्र बंदियों एवं कारागार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कारागार में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी भगवन्नू उर्फ भगवानदीन पुत्र इतवारी से ध्वजारोहण कराया गया। कारागार के अच्छे एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों/हेड जेल वार्डरों/जेल वार्डरों को प्रभारी अधीक्षक द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक द्वारा कारागार में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी बंदियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कारागार में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले पुरुष बंदियों एवं महिला, बंदियों को प्रभारी अधीक्षक द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता विजेता महिला बंदियों को पुरस्कृत करने के साथ ही महिला बंदियों के बच्चों को खेल एवं खाद्यय सामग्री प्रदान किये गये। भारत विकास परिषद हरदोई, लायन्स क्लब, हरदोई विशाल द्वारा अल्प-वयस्क बंदियों तथा महिला बंदियों को प्रेरक प्रसंगों से सम्बन्धित पुस्तकों एवं फलों का वितरण किया गया। साई सेवा समिति, बेनीगंज, हरदोई द्वारा महिला बन्दियों के साथ रह रहें बच्चों को कपड़ों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता-दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त बंदियों को जेल-नियमों की जानकारी देते हुए नशा से मुक्ति सहित अनुशासन में रहने की अपील की गयी। कारागार प्रशासन द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह के साथ श्री ओमकार पाण्डेय उप जेलर, श्रीमती अलका उप जेलर, श्रीमती मिथलेश कुमारी उप जेलर, श्री लालमणि उप जेलर, शिक्षाध्यापक तथा अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।