हरदोई :गोवंश आश्रय स्थलों की स्वलिखित रिपोर्ट्स के सम्बन्ध में बैठक 16 फरवरी कोः-जिलाधिकारी

हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों की प्रेषित स्वलिखित रिपोर्ट्स के सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा क गयी कार्यवाही की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक 16 फरवरी 2024 को सायं 05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी तथा बैठक् में सभी बीडीओ बर्चुअल मोड में उपस्थित रहेगें। उन्होने कहा कि बैठक में भौतिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीएवं सभी उप पशु चिकित्सा अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होगें तथा समस्त बीडीओ वर्चुअल मोड में कनेक्ट होगें ओर प्रगति के संबंध में अवगत करायेगें और बैठक से पूर्व सीवीओ सभी गौ आश्रय स्थलों की प्रगति का विवरण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेगें तथा बैठक में पशुधन विभाग की अन्य सभी योजनाओं, कार्यो एवं गौ संरक्षण आदि की समीक्षा की जायेगी।