हरदोई: पाली में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की हुई बैठक

पाली, हरदोई। पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसील एवं ब्लाक कमेटी की घोषणा की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा व जिला अध्यक्ष आमिर किरमानी सहित कई जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रविवार को पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष आमिर किरमानी ने पाली निवासी पत्रकार विष्णुकांत बाजपेई को संगठन का तहसील अध्यक्ष व अजीत प्रताप सिंह को तहसील मुख्य महासचिव घोषित किया इसके अलावा भरखनी ब्लाक के अध्यक्ष एवं ब्लॉक मुख्य महासचिव की भी घोषणा की गई। बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशचंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों के हितों को लेकर संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बताते हुए बताया कि उनका संगठन सरकार से पत्रकार आयोग बनाने की मांग कर रहा है और 60 वर्ष से अधिक के पत्रकारों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने व कार्यरत पत्रकारों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा देने की मांग कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर संगठित रूप से रहना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकार उत्पीड़न पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने ताकि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी के प्रलोभन में आकर खबरें प्रकाशित न करें। जो सच्चाई हो उसे प्रमुखता से प्रकाशित करें। किसी भी विषम परिस्थिति में संगठन पत्रकारों के साथ खड़ा है। पत्रकारों का उत्पीड़न होने पारा उनका संगठन पत्रकारों के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन करने को तैयार है। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीशचंद्र कुशवाहा ने पाली के वरिष्ठ पत्रकार विनोद मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया। बैठक में बोलते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष आमिर किरमानी ने पत्रकारों को सोशल मीडिया की खबरों को अपने समाचार पत्रों या चैनलों में स्थान देने से मना किया और कहा कि अधिकृत एवं विश्वसनीय खबरें सोशल मीडिया पर नहीं मिलती हैं, बल्कि उन्हें फील्ड में जाकर समाचार संकलन का कार्य करना चाहिए जिसमें पत्रकार को दोनों पक्षों की विधिवत जानकारी संकलित करके ही खबर को प्रकाशित कराना चाहिए। जिस पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई। जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा व विपिन कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला मुख्य महासचिव एवं सवायजपुर तहसील प्रभारी अनुराग गुप्ता के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ‌। आए हुए अतिथियों का अनुराग गुप्ता, विष्णुकांत बाजपेई, जनार्दन श्रीवास्तव, शोभित मिश्रा, विशाल बाजपेई, रामू बाजपेई, वरुण शुक्ला, अजय सिंह, सोनपाल, श्यामू राजपूत, संजय रस्तोगी, उपेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र राजवंशी सहित सभी पत्रकारों ने माल्यार्पण किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए, साथ ही अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सवायजपुर, हरपालपुर, रूपापुर, पचदेवरा, भरखनी, पाली क्षेत्र के अजय सिंह, वरुण शुक्ला, अमित सिंह, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, हरिवंश अवस्थी, प्रमोद कुमार, सरोज सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय कुमार, नरसिंह, पवन दीक्षित, प्रशांत पांडेय, राजदेव सिंह, संदीप कुमार, विनोद कुशवाहा, धर्मेंद्र कश्यप,श्यामू राजपुत, रामजी अग्निहोत्री, उपनेश प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, विशाल बाजपेई, सजंय रस्तोगी, संदीप दीक्षित, सोनपाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

त्रकार: विनोद कुशवाहा