आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह हेतु टास्क फोर्स व बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक करायी जाए। इन समितियों का अभिमुखीकरण कराया जाए। बाल संरक्षण के दृष्टिगत मॉडल ब्लॉक/ग्राम पंचायतों को विकसित किया जाए। नियमानुसार सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति की जाए। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं को शैक्षिक भ्रमण कराया जाए। बीबीबीपी योजना के अंतर्गत पोषण आहार पुस्तिका छपवाई जाए। ड्राप आउट बालिकाओं का चिन्हीकरण कर उनको शिक्षा से पुनः जोड़ा जाए। दंपति पुरस्कार योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को चिन्हित किया जाए। इस अवसर पर मा० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधाकर दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।