हरदोई: 1010 आवेदकों के बैंक खातों में भेजी गयी शादी अनुदान की धनराशिः-विनीत कुमार तिवारी

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह अनुदान हेतु संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष 1010 पात्र आवेदकों के बैंक खातों में धनराशि रू0 20,000-00 (रू० बीस हजार मात्र) प्रति आवेदक की दर से कुल धनराशि रू0 2,02,00,000=00 (रू० दो करोड़ दो लाख मात्र) ई-कुबेर (कोषागार) के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। अवशेष आवेदन पत्रों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की सत्यापन आख्या प्राप्त होने के उपरान्त- अग्रेतर कार्यवाही नियमानुसार प्रचलित है।  उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने हेतु पात्र आवेदक जन सेवा केन्द्र साइबर कैफे आदि माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर समस्त वांछित अभिलेखों सहित आवेदन पत्र सम्बन्धित तहसील विकास खण्ड कार्यालय में जमा करें। ताकि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होने से पूर्व पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया जा सके