हरदोई:सोलर पम्प के लिए 28 फरवरी से करे आनलाइन बुकिंग:-डीडी कृषि

हरदोई। उप निदेशक कृषि डा0 नन्द किशोर ने बताया है प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान, महाअभियान पी0एम0 कुसुम योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्पों की आॅनलाइन बुकिंग 28 फरवरी 2024 से लक्ष्य समाप्ति तक की जायेगी। उन्होने कहा है कि इच्छुक किसान सोलर पम्प हेतु विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर 28 फरवरी 2024 से लक्ष्य पूर्ण होने तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा 110 प्रतिशत तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई उप कृषि निदेशक कार्यालय बिलग्राम चुंगी पर सम्पर्क करें।