हरदोई जिला ब्यूरो। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 477909 लाभार्थियों को सूचित किया है कि भविष्य में दो गैस सिलेण्डर की सब्सिडी रु० 914. 50 रूपये प्रति सिलेण्डर की दर से खाते में भुगतान किया जाना प्रस्तावित है। सिलेण्डर की पहली किस्त इस दिवाली तक खाते में भेज दी जायेगी। इसके लिये लाभार्थियों के बैंक खाता को आधार से लिंक/एन०पी०सी०आई० कराने की कार्यवाही तेजी करने को कहा गया है। सब्सिडी उन्हीं लाभार्थियों को प्राथमिकता कि आधार पर प्राप्त होगी जिनके बैंक खाते आधार से लिंक/एन०पी०सी०आई० हो गये है। जनपद में 477909 लाभार्थियों के सापेक्ष 351231 लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक/एन०पी०सी०आई० हो चुके है जिनको दो गैस सिलेण्डर की सब्सिडी रु0 914.50 रूपये प्रति सिलेण्डर के हिसाव से जल्द ही प्राप्त हो जायेगी। जनपद में अवशेष 126678 बी0टी0सी0 लाभार्थी 15.09.2023 तक अपनी गैस एजेन्सी व सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर अपने अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करा ले, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके।