हरदोई:विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

हरदोई: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में अध्यक्ष/जिला जज श्री राजकुमार सिंह जी एवं सचिव/अपर जिला जज श्री सुधाकर दुबे जी के आदेशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम के सचिव/तहसीलदार विनीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विकास खंड मल्लावां के ग्राम पंचायत भवन लच्छीपुर में लैंगिक समानता एवं महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, शिविर की अध्यक्षता तहसील प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार त्रिवेदी व ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से की गई, शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को लीगल एड क्लीनिक पी एल वी प्रेमचंद्र के द्वारा बताया गया कि लैंगिक समानता का अर्थ समाज में महिला तथा पुरुष के समान अधिकार, दायित्व तथा रोजगार के अवसरों के परिप्रेक्ष्य से है। वैश्विक स्तर पर लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हानिकारक प्रथाओं को समाप्त करने की आवश्यकता है, जिसमें यौन तस्करी, नारी हत्या, युद्ध के समय यौन हिंसा, लिंग मजदूरी अंतर और अन्य उत्पीड़न रणनीति शामिल है। लीगल एड क्लीनिक पी एलवी समर सिंह के द्वारा बताया गया कि लैंगिक समानता स्त्रियों और लड़कियों के साथ सभी तरह की हिंसा को समाप्त करना जिनमें देह व्यापार और अन्य तरीकों का शोषण शामिल है। पी एल वी प्रमोद कुमार कुशवाहा के द्वारा आगामी 9 सितंबर 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जानकारी दी गई, शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना त्रिपाठी व गुड्डू त्रिपाठी तथा सम्मानित ग्रामवासी इत्यादि उपस्थित रहे।