हरदोई: विश्व कुष्ट रोग उन्मूलन दिवस पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आज दिनांक 31/01/2024 को माननीय जिला उत्तप्रदेश राज्य विधिक सेवा लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के आदेशानुसार तथा अपर जिला जज / सचिव सुधाकर दूबे की अध्यक्षता में विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन जिला पुरुष जिकित्सालय हरदोई में किया गया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शेर सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग के लक्ष्ण दिखाई देने पर चिकित्सक से सलाह अवश्य लें । मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रो. वी. के. वर्मा ने बताया कि अधिकतर कुष्ठ रोगी असंक्रामक होते हैं तथा उनमें से कुछ रोगी ऐसे होते हैं जो समाज व लोगों के मध्य कुष्ठ रोग को फैला सकते हैं। पहचान होने पर कुष्ठ रोगी का इलाज 6 माह से 1 वर्ष तक के लगातार इलाज से पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। डाक्टर उमेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि जो सफेद दाग सुन्न नही होता है वह कुष्ठ रोग नही होता है। कुष्ठ रोगियों के लिये मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा हर सरकारी चिकित्सालयो कुष्ठ केन्द्रों में उपलब्ध हैं। अपर जिला जज / सुधाकर दूबे ने कहा कि लोगों को जागरुक होना पडेगा कि अन्य रोगो की भांति ही कुष्ठ रोग भी आता है तो रोगी से घृणा न करें । उन्होने ने कहा कि जिन महिला पुरुषों को कुष्ठ रोग हो जाता है तो समय से इलाज शुरू करने से विरूपता और विकलांगता से बचा जा सकता है। उन्होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सेवाओ की जानकारी दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डाक्टर सी0पी0 रावत सहित अभिषेक अवस्थी, दिनेश कुमार ,पंकज व अन्य लोग मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदीप कुमार