जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद मुख्यालय के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय तथा बिजली आदि की व्यवस्थाएं ससमय दुरूस्त करा ली जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएसवीवी इन्टर कालेज, लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज, गंगा देवी इन्टर कालेज, पीडब्ल्यूडी तथा आईटीआई मे बनाये जाने वाले बूथों पर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान बूथ हेतु चिन्हित कक्षों को देखा तथा मतदान के दौरान मतदाताओं के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था देखी। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर मे साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध मे बच्चों से बात की तथा आगामी लोक सभा के दृष्टिगत उन्होंने अपील की कि अपने घर परिवार व आस-पास के लोगों को मतदान मे बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, सीओं सिटी अंकित मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा सम्बन्धित सस्थाओं के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें