हरदोई :क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा….

हरदोई : बेनीगंज में योगी सरकार अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर शिकंजा तो कस रही है।लेकिन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों पर इसका कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। खेत खलियानों सहित सरकारी जमीनों को ठेकेदारों द्वारा खुदवाकर धरा शाही किया जा रहा है। खनन माफिया राजस्व को डेली लाखों का चूना लगा रहे हैं। जो अधिकतर प्रशासन की सह पर हो रहा है। बताते चलें इस समय कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। ठेकेदार परमिशन का हवाला देते हुए जमकर कर रहे हैं अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा। सूत्रों का दावा है बेनीगंज, अल्लीपुर,सिकंदरपुर,पट्टी, शादीपुर कुर्सी, सहित आस-पास दर्जनों जगह मिट्टी पटान किया जा रहा है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि रातों-रात जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन क्षेत्र में धड़ल्ले से करवाया जा रहा है। जिसको प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा है। अब सवालिया निशान यह खड़ा होता है प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करें, लेकिन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन रोकने के लिए प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। खनन माफियाओं के वाहन खेतों से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली गांव से लेकर कस्बों में दिनभर फर्राटा भरते नजर आते हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। या फिर इसी तरीके से खनन माफिया ठेकेदार अपना जलवा बरकरार रखते हुए राजस्व को डेली लाखों का चूना लगाते रहेंगे।