हरदोई : तिमिरपुर की जांच में प्रधान की नहीं मिली कोई कमी ,तो शिकायतकर्ता झगड़े पर हुए अमादा

हरदोई : भरखनी विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत तिमिरपुर ग्राम पंचायत के तमाम सदस्यों के द्वारा फर्जी काम दर्शा कर रुपए निकालने की शिकायत की गई थी जिसमें सभी कामों की जांच करने की मांग की गई थी जिसकी जांच करने के लिए जिले के तेजतर्रार इमानदार जिला उपायुक्त उद्योग के द्वारा निष्पक्ष जांच की गई शिकायत कर्ताओं के द्वारा कुछ लाभार्थियों के अधूरे शौचालय नहीं बनाए जाने की बात कही और स्थलीय निरीक्षण भी करवाया गया जिसमें उपायुक्त के द्वारा लाभार्थी से जानकारी ली गई की शौचालय की धनराशि आपके खाते में दी गई या नहीं तो लाभार्थियों ने सीधे हां में जवाब दिया और उनके खाते में ₹12000 की धनराशि सीधे खाते में दी गई इस पर शौचालय ना बनने पर ग्राम विकास अधिकारी तथा प्रधान से रिकवरी कराए जाने की बात कही वही खड़ंजा कम डलवाए जाने की शिकायत की गई जो मौके पर नापा गया और खड़ंजा पूरा निकला इस प्रकार से तमाम स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें प्रधान की कोई खास कमी नजर नहीं आई कमी नजर ना आने पर प्रधान पर शिकायतकर्ता झगड़ा करने की नियत से उल्टी-सीधी बातें करते रहे अधिकारियों और ग्रामीणों की सूझबूझ से झगड़ा नहीं हो पाया