लहरा लो तिरंगा हर घर में प्यारे,मना लो आजादी का अमृत महोत्सव सारे”
कश्यप ट्रेडर्स फर्म ने अपनी रजिस्टर्ड दुकान पर ध्वजारोहण किया
हरदोई: आजादी के अमृत महोत्सव के मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मण्डी सचिव अशोक वर्मा ने ध्वजारोहण किया इसके उपरांत समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की बात कही इस दौरान रिटायर्ड बड़े बाबू विजयपाल वर्मा के कार्य मुक्ति के बाद ध्वजारोहण के समय मंडी से लगाओ होने के नाते 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम में मौजूद रहते हुए मंडी सचिव ने विजयपाल वर्मा जी की कार्य की सराहना करते हुए उनको बधाई दी नवनियुक्त बड़े बाबू नरपति सिंह ने समस्त मंडी के उद्योगपतियों व व्यापारियों व किसानों को संबोधित करते हुए व्यापार संबंध में कॉर्पोरेट करने की बात कही को इस दौरान समस्त मंडी परिसर का स्टॉप मौजूद रहा इस मौके पर मंडी सचिव ने मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिल में वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है और देश के प्रति जागरूकता को बढावा देना है। इस अभिमान के फलस्वरूप हम भारतवासियों के भीतर स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र के प्रति जुडाव और लगाव गहरा होगा।
सचिव ने कहा किदेश की वीरागंनाओ और वीरों का जितना आभार प्रकट किया जाए वो भी उनकी कुर्बानी के आगे फीका है।जो वीर देश के लिए तिरंगे में लिपटकर आते है उन सभी का सम्मान करने के लिए हम सभी भारतवासियों को ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वही मंडी परिसर में फर्म कश्यप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने अपनी दुकान पर ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया वही दूसरी तरफ मंडी परिषद के किसी भी व्यापारी ने स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण करते हुए नहीं मनाया कश्यप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने सभी व्यापारी भाइयों व किसान भाइयों को मिठाई बांटते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया