हरदोई: 10 नवम्बर को होगा मानव श्रंखला/जन जागरूकता रैली का होगा आयोजन

अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम/जागरूकता अभियान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु जनपद स्तर पर 10 नवम्बर, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड से सी०एस०एन० पी०जी० कॉलेज तक मानव श्रंखला/जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमे जनपद के महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक की भीड़ की सम्भावना है। रैली के समापन स्थल सी०एस०एन० पी०जी० कॉलेज में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं/कर्मचारियों/अधिकारियों/अध्यापकों द्वारा उत्तर प्रदेश के मानचित्र के अनुसार मानव श्रंखला बनायी जायेगी तथा उसके उपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा मतदाता शपथ दिलायी जायेगी । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये है। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को समय से पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड मे उपस्थित कराने के लिए प्राचार्य महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , प्राचार्य, सी०एस०एन० पी०जी० कालेज , प्राचार्य, आर्य कन्या महाविद्यालय व प्राचार्य आई0टी0आई0 हरदोई को इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह सी0एस0एन0 पी0जी0 कालेज में रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या के दृष्टिगत चूने से उत्तर प्रदेश का मानचित्र बनाये जाने व समापन स्थल पर मंच/माईक आदि की व्यवस्था हेतु हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रैली फ्लैक्स व बैनर आदि की व्यवस्था हेतु उप निदेशक कृषि व जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम मे नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानव श्रंखला/जन जागरूकता रैली को सफल बनाये जाने हेतु दिये गये दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन करना सुचिश्चित करें।