हरदोई:सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का अखबार की खबर के माध्यम से सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार उनका ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की गई है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के सर पर जरा भी जू क्यों नहीं रेंगता है. आखिर यह भ्रष्टाचार ना समझा जाए तो और क्या समझा जाए? आखिर बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त क्यों नहीं किया जा रहा है. बरसा के जल को एकत्रित करना, भूमि जल संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रशासनिक अधिकारी नहीं चाहते हैं? आखिर जिला व तहसील प्रशासन के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के तालाब व सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त क्यों नहीं करवा पा रहे है . ग्रामीण जनता के द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान क्यों नहीं देते हैं. इससे ग्रामीण जनता व बुद्धिजीवी व्यक्ति सीधा हिसाब लगा लेता है कि या तो प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर भूमि के जल संरक्षण को बचाने में रुचि नहीं है. आखिर यह कब तक चलता रहेगा यह ग्रामीण जनता को इंतजार है?