हरदोई :भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर हाजी वली मोहम्मद चेयरमैन गोपामऊ ने मनाया जश्न ?

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर हाजी वली मोहम्मद ने मनाया जश्न, नगरवासियों को कराया मुंह मीठा*दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर नगर में हर्ष का माहौल रहा। भाजपा की इस बड़ी जीत पर नगर के चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद ने अपने आवास पर नगरवासियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और पार्टी समर्थक मौजूद रहे।चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व,एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है, जिसका परिणाम आज जनता के समर्थन के रूप में सामने आया है। उन्होंने दिल्ली और मिल्कीपुर में जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि भाजपा आगे भी जनता की सेवा और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

Leave a Comment