हरदोई:गरीब एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करने हेतु सरकार अनेक योजनाये चला रहीः-डीएम

हरदोई : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ब्लाक बावन के गांव महोलिया शिवपार में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये शासन योजनाओं पर आधारित स्टालों तथा बेसिक विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता का अवलोकन किया तथा एक बच्चे का अन्न प्रासन तथा एक महिला की गोद भराई कराई। इससे पहले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली में भी प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद को लाभान्वित करने हेतु अनेक योजनाये चलायी जा रही है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है शिक्षा तथा स्वास्थ सेवायें। उन्होने कहा कि जो गरीब है और गम्भीर बीमारी से पीड़ित है या जो पात्र छूटे है वह सभी ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर किसी भी बड़े अस्पताल में सम्पूर्ण ईलाज करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला, निराश्रित, वृद्वावस्था एवं दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान समृद्वि योजना, निःशुल्क शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है तथा लोगों में और अधिक जागरूकता फैलाने के लिए गांव-गांव कैम्पों आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में जो पात्र है उन्हें सरकार द्वारा शौचालय उपलब्ध कराये जा रहे है परन्तु जो सक्षम है और उनके घर में शौचालय अवश्य बनवायें और वातारण को सुरक्षित रखने हेतु खुले में शौच न जायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जो 09 दिसम्बर 2023 तक चलेगा, इसलिए गांव के जो लड़का-लड़की 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आये पूर्ण कर रहे है और जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बने है वह तथा जो नव विवाहिता गांव में आयी है तथा जिनके नाम एवं बूथ आदि का संशोधन होना है तो वह अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता पहचान पत्र बनवायें एवं संशोधन करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलायी।कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने भी उपस्थित जनसमूह को भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, आवास की चाबी-ताला प्रदान किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में विजय बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलराम गुप्ता ऊर्फ कल्लू ने कार्यक्रम में आये अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीडी कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता सहित भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणांे का आभार व्यक्त किया।