हरदोई आज वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता पर आधारित निबंध व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार वितरित किया। जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चियां घर जाकर अपने माता पिता को मतदान का संकल्प अवश्य दिलाएं। मतदान प्रतिशत में शीर्ष जनपदों में शामिल होने के लिए जनपद के लोगों को शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेशियो बढ़ा है। अब नारी शक्ति की जिम्मेदारी है कि मतदान अवश्य करें। उन्होंने बच्चियों को आयोग की ओर से जारी क्यूआर कोड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। सी विजिल ऐप पर अचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहता है। ई केवाईसी के माध्यम से हम अपने उम्मीदवार के बारे में जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं को समर्पित बूथ बनाये गए हैं। वोट देना अधिकार के साथ हमारा कर्तव्य भी है। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि छात्राएं अपने घर परिवार व आस पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।